acn18.com । नगरी निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन जारी हैं। प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल इसके माध्यम से बढ़ाया जा रहा है। कोरबा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत ने यहां पर बात रखी। उन्होंने कोरबा जिले में अवैध गतिविधियों पर चिंता जताई। इसके साथ यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति डीजल , कबाड़, रेत , कोयला चोरी जैसे मामले को लेकर सांसद, मंत्री अथवा किसी और पर आरोप लगाता है तो उसे मौके पर ही पकड़ कर पांच चप्पल लगाएं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यों में जो लोग लगे हुए है वे समय रहते सुधर जाएं और कांग्रेस को जीताने का काम करें, अन्यथा 1 वर्ष के बाद हम उन्हें सुधारने के लिए काम शुरू करेंगे। इसी कार्यक्रम में डॉक्टर चरण दास महंत ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कोरबा से विधायक रहे जय सिंह अग्रवाल की खूब प्रशंसा की। उनके बारे में कहा गया कि जमीन से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर बे सीधे पटवारी को फोन करते थे और उसका निराकरण भी करवाते थे। डॉ चरणदास महंत ने कहा की कोरबा नगर निगम चुनाव में उषा तिवारी के लिए सभी लोग काम कर रहे हैं और उनकी जीत निश्चित है।