acn18.com रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर से लौटकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 12:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी की आगामी गतिविधियों और योजनाओं को साझा करने का एक अहम अवसर होगा।इसके बाद, मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव में आयोजित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।
बलरामपुर से लौटकर मुख्यमंत्री रायपुर पहुंचेंगे और फिर दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा उनके अगले कार्यक्रमों के लिए तैयारी का हिस्सा होगी। रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री भिलाई रिसाली के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसमें विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री रात 10:00 बजे रायपुर वापस लौटेंगे, जहां उनका दिनभर का कार्यक्रम समाप्त होगा।