acn18.com रायपुर। न्यू आदर्श नगर दुर्ग निवासी दिगंबर जैन समाज के प्रतिष्ठित पंडित श्री सुरेशचंद्र जी जैन(पंडित जी) के निधन के पश्चात जैन परिवार द्वारा पंडित जी का देहदान व नेत्रदान कर समाज को बड़ा सन्देश दिया। सुरेशचंद्र जैन के निधन के पश्चात सुरेशचंद्र जैन की पत्नी पुष्पा जैन,पुत्र पकंज जैन,नीरज जैन,धीरज जैन ने अपने परिवार के मुखिया के देहदान व नेत्रदान का निर्णय लिया और नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सूचित किया।
फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,मंगल अग्रवाल,सुरेश जैन,राजेश पारख पूरा समय जैन निवास पर उपस्थित रहे व देहदान , नेत्रदान प्रक्रिया में सहयोग किया। सुरेशचंद्र जैन के पुत्र नीरज जैन ने कहा मेरे पिता ने उम्र भर लोगों को ज्ञान दिया पहले वह पंडित नेहरू स्कूल में शिक्षक रहे एवं बाद में समाज की पंडित के रूप में सेवा की उनकी जो शिक्षा व संस्कार हमें मिले उसी का फल है कि हमने उनके देहदान व नेत्रदान कर पिता के जीवन को सार्थक किया हम अपने पिता से जीवन भर प्रेरणा लेते रहेंगे।
सुरेश जैन ने कहा पंडित जैन समाज के प्रकाण्ड विद्वान थे और उनके ज्ञान से सभी वर्ग प्रभावित थे पंडित जी के देहदान व नेत्रदान से समाज में देहदान व नेत्रदान हेतु नई चेतना आएगी एवं जागरूकता बढ़ेगी। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी की डॉ हर्षिका जैन एवं नेत्र सहायक विवेक कुमार ने कॉर्निया कलेक्ट किये व को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के संदीप रिसबुड, दयाराम महिलांग एवं दीपक सोनी ने देहदान की प्रक्रिया सम्पन्न की।