spot_img

लापता महिला की लाश पहाड़ में मिली, पति बोला – जूझ रही थी मानसिक तनाव से

Must Read

acn18.com  बलरामपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा पहाड़ में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लकड़ी लेने के लिए जब ग्रामीण जंगल में गए, तो उन्होंने यह भयानक दृश्य देखा और तुरंत गांव वालों को सूचित किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला की लाश को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों की जांच की जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- Advertisement -

पुलिस की जांच में महिला की पहचान प्रमिला देवी के रूप में हुई। वह बलरामपुर जिले के बड़की मेहरी गांव की रहने वाली थी और उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि प्रमिला देवी शुक्रवार से घर से लापता थी। वह अपने छोटे बच्चे के इलाज के लिए अंबिकापुर गई थी और वहां से वापस आने के बाद अचानक लापता हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह इस मानसिक तनाव से जूझ रही थी। पुलिस ने प्रथम विवेचना में यह जानकारी दी कि महिला के मानसिक हालत को ध्यान में रखते हुए उसने यह कदम उठाया हो सकता है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया धूमधाम से,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कोरबा के साथ ही पूरे देश में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।गुरुओं को समर्पित इस दिन...

More Articles Like This

- Advertisement -