acn18.com जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के चौथे दिन रविवार को अमोल ने फिल्म निर्देशक बीआर चोपड़ा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। बकाया पैसे मांगने पर चोपड़ा ने अमोल को इंडस्ट्री से बाहर फेंक देने की धमकी दी थी।
अमोल ने जवाब में कहा था- फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं, मैं यहां अपने दम पर टिका हूं। मामला फिर भी ठंडा नहीं हुआ था। बात आगे बढ़ती गई थी। अमोल ने भी हार नहीं मानी और मामला कोर्ट तक ले गए। उन्हें जीत मिली। ब्याज के साथ पैसे वापस हुए तो उन्होंने पूरी राशि दान कर दी थी।
पैसों की लड़ाई नहीं थी, सम्मान की लड़ाई थी
अमोल पालेकर ने फिल्म निर्देशक बीआर चोपड़ा के साथ हुए एक विवाद का जिक्र किया। उन्होंने बताया- बीआर चोपड़ा की फिल्म कंपनी को उन्हें 40 हजार रुपए देने थे। फिल्म की रिलीज तक वह पैसे नहीं मिले। मैंने इस बारे में बात की और एक लिखित आश्वासन मांगा। इंडस्ट्री में इसे चुनौती देने जैसा माना गया। मुझे सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि इज्जत चाहिए थी, जो मुझसे छीनी जा रही थी। इंडस्ट्री में यह नियम था कि अगर पेमेंट नहीं हो रहा तो एक लेटर दिया जाता था। मैंने चोपड़ा साहब से यही कहा- मैंने शूटिंग रोकी नहीं। काम भी पूरा किया। बस एक लीगल प्रक्रिया पूरी करना चाहता था। इस पर चोपड़ा साहब ने कहा- तुम्हें इंडस्ट्री से बाहर फेंक दूंगा।
फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं
अमोल पालेकर ने जवाब देते हुए कहा- बीआर चोपड़ा साहब इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं है। मैं अपनी शर्तों पर यहां हूं। किसी फिल्मी खानदान से नहीं आता। फिर भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। देखते हैं कौन-किसे निकालता है। उन्होंने (अमोल पालेकर) मामला कोर्ट में ले जाने का फैसला किया। सालों बाद उन्हें 40 हजार रुपए ब्याज सहित मिले। उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए पैसों की लड़ाई नहीं थी। बल्कि सम्मान की बात थी। इसलिए मैंने पूरी राशि दान कर दी।
5 दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में अलग-अलग सेशन में देश और दुनियाभर के 600 से अधिक स्पीकर्स हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के चौथे दिन रविवार को सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर द व्यू फाउंडर पर संध्या गोखले व टीम वर्क आट्र्स (JLF के आयोजक) के संजॉय के. रॉय के साथ बातचीत कर रहे हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

