Acn18.com/कोरबा जिले में एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोरबा चंपा मार्ग पर बरपाली ओवर ब्रिज के समीप बीती रात लगभग 11:00 बजे पांच युवकों ने महताब आलम नामक युवक को पकड़कर उसके साथ बेल्ट डंडा ईंट पत्थर से जमकर पिटाई की और फिर उसके मुंह में पेशाब कर दिया। युवकों ने बुरी तरह घायल 29 वर्षीय महताब आलम को नंगा कर सड़क पर फेंक दिया और भाग निकले।
घटनास्थल से गुजर रहे ट्रक चालकों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उसे अपना कपड़ा देकर कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मामले की सूचना उरगा पुलिस को दी गई है। इस घटना के कारण बरपाली और आसपास के इलाके में आश्चर्य मिश्रित दहशत है
युवक की पहले खूब पिटाई उसके बाद मुंह में किया पेशाब. नंगा कर सड़क पर फेंका. ट्रक चालकों ने पहुंचाया अस्पताल. देखिए वीडियो
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -