Acn18.com/राष्ट्रीय स्तर की कराटे खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर से कोरबा के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रौशन किया है। मुंबई के अंधेरी स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स में आयोजित नेशनल कराटे खेल प्रतियोगिता में जिले के 9 में से 9 खिलाड़ियों में मेडल जीतने में सफलता पाई है। जिनमें से 6 खिलाड़ियों स्वर्ण,तीन खिजलाड़ियों ने रजत और दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। छत्तीसगढ़ से 25 खिलाड़ियों का दल मुंबई गया था,जहां सभी खिलाड़ियों ने पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में करीब 15 राज्यों के दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था,जिनमें से कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कोरबा के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी का जोरदार स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय स्तर की कराटे खेल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन,9 में से 9 खिलाड़ियों ने जीते मेडल
More Articles Like This
- Advertisement -