Acn18.com/15 करोड़ रुपयों का लोन न पटा पाने की स्थिती में पंजाब नेशनल बैंक ने टीपी नगर चौक स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने होटल मारुती और इंदौर स्वीट्स सील कर दिया है। मंगलवार को बैंक के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों की प्रतिष्ठान को सील करते हुए,होटल को जप्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया। बैंक की कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है,कि बैंक अपना कर्ज चुकता करने के लिए दुकान को नीलाम कर सकता है।
15 करोड़ का कर्ज नहीं पटा,बैंक ने होटल और दुकान को किया सील,कार्रवाई से मचा हड़कंप
More Articles Like This
- Advertisement -