spot_img

महाकुंभ में बाइक बुकिंग सर्विस के नाम पर ठगी . सिविल लाइन प्रभारी ने गिरफ्तार किया ठगों को

Must Read

acn18.com   देश दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने को लेकर ठगों का इंटरनेशन ग्रुप भी सक्रिय है। श्रद्धालुओं को जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, साथ ही महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट के जरिए लाखों की ठगी के मामले के बाद अब नया मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं को पैदल संगत के करीब पहुंचाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 लोग अरेस्ट किए गए हैं।

- Advertisement -

बाइक बुकिंग के नाम पर बाइक पर बैठाया। महाकुंभ क्षेत्र में करीब पहुंचाने के नाम पर हजारों रुपए वसूल लिए। तीन किमी के लिए श्रद्धालुओं से मजबूरी के नाम पर 3 हजार रुपए तक वसूल लिए। शिकायत अफसरों तक पहुंची तो कार्रवाई हुई है। हर कोई अमृत स्नान के दौरान पैदल चलने पर मजबूर था। इसी से बचने को लेकर श्रद्धालु ठगी का शिकार हुए। एक तरफ से वह मदद के नाम पर रुपए बाईकर्स को देते रहे।

जानिए क्या है पूरा मामला

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परिवहन सेवा फेल होने की वजह से ठगी का शिकार हुई। इसी का फायदा शातिरों ने उठाया। श्रद्धालुओं को तीन-चार किलोमीटर बाइक पर बैठाकर ले जाने के बदले दो से तीन हजार रुपये वसूले गए। रातों रात शिकायतें पहुंची तो सिविल लाइंस पुलिस ने पूछताछ और जांच की। ऐसे ही आठ शातिरों को पकड़ा गया जो श्रद्धालुओं को बाइक पर ले जाने के नाम पर मोटी रकम ले रहे थे। ऐसे 8 युवकों को अरेस्ट कर लिया गया है। सभी गाड़ियों को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिविल लाइंस पुलिस को जानकारी हुई कि कुछ बाइक सवार श्रद्धालुओं की विवशता का लाभ उठा रहे हैं। रेलवे स्टेशन के पास छोड़ने के लिए उनको अपनी बाइक पर बैठा रहे हैं। बदले में दो से तीन हजार रुपये लिए जा रहे हैं।

इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने हनुमान मंदिर चौराहा, पत्थर गिरजाघर चौराहा, बिजली घर चौराहा समेत अन्य जगहों पर पुलिस टीम को लगाया। इस दौरान आठ बाइक सवारों को पकड़ा गया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो बताया गया कि रुपये कमाने के लालच में यह काम कर रहे थे। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया।

ये बाईकर्स हुए अरेस्ट

  • गोलू तिवारी निवासी अमवा, सरायअकिल जनपद कौशांबी
  • मुस्तकीम अहमद निवासी रसूलपुर बदली मजरा थाना संदीपनघाट कौशांबी
  • जितेंद्र कुमार निवासी लाल नगर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
  • राकेश गुप्ता निवासी ईडब्ल्यूएस प्रीतम नगर थाना धूमनगंज
  • कैफी निवासी पुरानी झूंसी
  • अनुज पाल निवासी मलाकराज रामबाग
  • अखिलेश पटेल निवासी इंद्रपुरी कालोनी, कीडगंज
  • फरहान निवासी राजेंद्र नगर, कोतवाली जनपद बलिया, हाल पता सलोरी, कर्नलगंज
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शराब घोटाले की जांच की जा रही है जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: CM साय

acn18.com    रायपुर। कथित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को रिमांड पर भेजने पर...

More Articles Like This

- Advertisement -