spot_img

पुलिस को कॉल करना भारी पड़ा, युवक पर टूट पड़े बदमाश

Must Read

acn18.com  रायगढ़। एक युवक की 3 लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस बुलाने की बात पर हाथ में पहने कड़े व लात घूसों से मारपीट किया गया। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक नौरंगपुर का रहने वाला खेमसिंह राठिया 25 साल का चाचा संतराम राठिया छेरछेरा त्यौहार में शराब के नशे में घूम रहा था। तभी गांव के शुभम साहू व लखेश्वर बिना कारण संतराम विवाद करने लगे। इसे देखकर खेमसिंह ने डायल 112 को फोन कर लड़ाई झगड़ा की सूचना दिया। इससे डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षो को समझाईश देकर माहौल को शांत कराकर पुलिस जवान वापस लौट गए।

- Advertisement -

कुछ देर बाद खेमसिंह व शिव नारायण यादव दोनों मोटर सायकिल से रसियामुड़ा से आ रहे थे कि गांव के चैक के पास शुभम साहू, लखेश्वर खड़िया व उसका साथी पप्पू सिदार तीनों ने उन्हें रोक लिया और पुलिस को बुलाने की बात कहते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे विवाद थोड़ा बड़ा तो शुभम साहू ने हाथ में पहने कड़े से खेमसिंह के सिर पर मार दिया और लखेश्वर व पप्पू सिदार लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई करने लगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -