spot_img

पप्पू यादव समर्थकों का बिहार बंद, BPSC री-एग्जाम की मांग:पटना में डाकबंगला चौराहे पर जुटे प्रदर्शनकारी; कटिहार और मधेपुरा में सड़क पर उतरे समर्थक

Must Read

acn18.com/ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार (12 जनवरी) को बिहार बंद बुलाया है। पटना, मधेपुरा और कटिहार में इसका असर दिखने लगा है।

- Advertisement -

पटना के अशोक राजपथ पर इसका असर दिखने लगा है। छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्य BPSC री-एग्जाम को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में कुछ ही देर में पप्पू यादव भी अपने आवास से निकलेंगे और इनकम टैक्स से डाकबंगला चौराह तक बंद को सफल बनाने की कोशिश करेंगे।

इधर कटिहार के शहीद चौक पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले शहीद चौक पर जुटे संमर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है। पप्पू यादन ने बंद का समर्थन करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को आमंत्रण दिया है। पूर्णिया सांसद ने कहा था कि ‘बिहार बंद में अगर तेजस्वी यादव शामिल होते हैं तो उनके नेतृत्व में हम चलने के लिए तैयार हैं।’

पटना में सड़क पर उतरे बंद समर्थक।

पटना के अशोक राजपथ पर टायर जलाकर सड़क जाम करने की कोशिश।

गुरु रहमान बोले- जेल जाने को तैयार लेकिन माफी नहीं मांगूंगा

इधर BPSC की ओर से गुरु रहमान को नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में माफी मांगने की बात कही गई है। गुरु रहमान ने कहा है कि ‘किसी भी हाल में माफी नहीं मांगूंगा। छात्र हित में जेल जाने को तैयार हूं। आयोग के सचिव और अध्यक्ष झूठे हैं। मैंने नॉर्मलाइजेशन का विरोध किया था और अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। हर हाल में आयोग री एग्जाम ले।’

वहीं, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन भी जारी है। उनकी तबीयत में सुधार होने की वजह से शनिवार शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, जनसुराज ने मंगलवार से सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा की है। इसके लिए पटना के अलग जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं।

3 जनवरी को पप्पू यादव के समर्थकों ने ट्रेनों को रोका था।
3 जनवरी को पप्पू यादव के समर्थकों ने ट्रेनों को रोका था।

3 जनवरी को भी पप्पू यादव ने किया था चक्का जाम

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था। पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थी। पप्पू यादव खुद सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद पप्पू यादव ने सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया।

इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचने के बाद वो अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए निकल गए थे। बिहार के 12 जिलों सासाराम, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, लखीसराय, औरंगाबाद, भागलपुर, आरा और अररिया में नेशनल और स्टेट हाईवे को पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने जाम किया था। पटना के सचिवालय हॉल्ट में प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ GRP थाने में केस दर्ज किया गया था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बेबीलोन कैपिटल रायपुर में 11 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड से नवाजे गए इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका के प्राचार्य...

Acn18.com/वैसे तो मनुष्य का जीवन विभिन्न उपलब्धियों एवं अभावों के मध्य गुजरता है परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं...

More Articles Like This

- Advertisement -