कोरबा के सर्राफा व्यवसाई गोपाल सोनी की 5 दिन पूर्व नृशंस हत्या कर दी गई थी. पता चला है कि
काफी भाग दौड़ के पश्चात पुलिस के हाथ शारदा विहार निवासी मोहन मिंज लगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार शारदा विहार का ही रहने वाला सूरज पुरी गोस्वामी और मृतक गोपाल सोनी का ड्राइवर अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है ,इन दोनों की भी इस हत्याकांड में महत्वपूर्ण भूमिका है
सूत्र बताते हैं कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मोहन मिंज, सूरजपुरी गोस्वामी के अलावा कुछ और लोग हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. हत्या के मूल कारण के विषय में सूत्र बताते हैं की जमीन विवाद की वजह से ही यह घटना घटी है। गोपाल सोनी के घर से जो अटैची कत्ल करने वाले लेकर भागे हैं उसमें जमीन के कागजात थे .
गौर तलब है कि ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के समीप निवास रत सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के बाद कोरबा पुलिस हरकत में आई , और 70 पुलिस अधिकारी कर्मचारी इस हत्याकांड का राज फांस करने के लिए लगाए गए. अधिकारियों की मेहनत रंग लाई और मुख्य आरोपी मोहन मिंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है ।अब उससे हत्या के वास्तविक कारण और मामले में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से शामिल लोगों के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल जाने की पूरी संभावना है