सवा करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की हुई शुरुआत,चुनाव से पहले आम जनता को मिली बड़ी राहत

Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रतिबंध जल्द ही लगने वाला है। चुनाव की अधीसूचना जारी होने के बाद विकास के सारे कामों पर ब्रेक लग जाएगा। ऐसे में वर्तमान शहर के सरकार अंतिम कार्यकाल के अंतिम समय में विकास के कुछ काम शेष रह गए हैं उन्हें शुरु करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 12 शारदा विहार क्षेत्र में सवा करोड़ रुपयों की लागत से पेवर ब्लॉक व सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया। इसके साथ ही इस वार्ड में 15 करोड़ रुपयों की लागत से अलग अलग काम हुए है। वार्ड पार्षद व निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा,कि पांच सालों के दौरान उन्होंने अपने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर हमेशा गंभीरता दिखाई।