Acn18.com/धान खरीदी के दौरान कोरबा जिले के जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर से कैश की किल्लत हो गई है। नकदी रकम नहीं होने के कारण किसानों कों उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। आलम से है,कि किसानों को कहा जा रहा है,कि वे दो से तीन हजार ले जावें। नकदी नहीं होने से परेशान किसानों ने पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य जाम पर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। किसानों के प्रदर्शन से मौके पर जाम की स्थिती निर्मित हो गई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गई। हर साल नकदी की कमी से किसान जूझते है बावजूद इसके बैंक नकदी रकम की व्यवस्था नहीं करता,जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।
बैंक में नहीं है कैश,किसान हुए परेशान,मुख्य मार्ग पर किया प्रदर्शन,लग गया जाम। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -