Acn18. Com.अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की बीती रात हत्या कर दी गई। उनके हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है। इस घटना से स्वर्णकार समाज के साथ ही शहर की अमन शांति को लेकर हमेशा चिंतित रहने वाले लोग भी गहन चिंता में हैं कि यह क्या हो रहा है मेरे शहर में।
बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में जिस घर के आसपास दो बड़े होटल संचालित हो, लोगों की भरपूर आमदरफ्त हो वहां रात 10:00 बजे के आसपास घर में घुसकर एक व्यक्ति के ऊपर प्राण घातक हमला कर अज्ञात लोग गाड़ी भी लेकर फरार हो जाने में सफल हो जाते हैं तो निश्चित ही यह कोरबा की अमन पसंद जनता के लिए भयभीत करने वाली घटना है
इस घटना का एक दुखद पहलू यह भी है कि आज से लगभग 24 वर्ष पहले गोपाल राय सोनी के जीजा द्वारा संचालित सिल्वर सेंटर में लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। कोरबा कोतवाली के समीप स्थित सिल्वर सेंटर के संचालक दुकान से जेवरात लेकर अग्रोहा मार्ग स्थित अपने निवास पर पहुंचे ही थे कि लुटेरों ने आग्नेयास्त्र से हमला कर गहने लूट लिए थे और गोपाल राय के भतीजे को गोली मार कर हत्या कर दी थी। संदीप सोनी की हत्या और लूट की इस घटना ने शहर वासियों को आंदोलित कर दिया था।
24 वर्ष पहले घटी इस लूट की घटना से पहले भी सोनी परिवार पर एक मुसीबत उस समय भी आई थी जब सिल्वर सेंटर के संचालक श्याम सुंदर सोनी की आज से लगभग 35 वर्ष पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
बहरहाल गोपाल राय सोनी की हत्या से सर्राफा व्यवसायी आक्रोशित हैं।