spot_img

महतारी वंदन योजनाः गड़बड़ी करने वाले इन लोगों के नाम कटे, देखें इस सूची में आप या आपका कोई रिश्तेदार तो नहीं…

Must Read

acn.com/  प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर इस योजना का लाभ उठाने का मामला उजागर होने के बाद अब फर्जी नाम से आवेदन करने वाले लोगों के नाम काटे गए है.

- Advertisement -

जैसे ही फर्जी आवेदन करने वालों की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक को हुई तो आनन-फानन में इनके बैंक खाते को होल्ड करने के लिए आवेदन दिया गया है. साथ ही जिसके खाते में यह राशि जा रही है उसका पता लगाया जा रहा है. पूरा मामला बिलासपुर के कोटा ब्लॉक का है.

जानकारी के मुताबिक कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहली में 6 ऐसी महिलाओं के नाम सामने आए हैं जो फर्जी तरीके से सत्यापन कराकर योजना का अनुचित लाभ ले रही हैं. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहली में तीन आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है. (MAHTARI VANDAN YOJANA)

ग्राम पंचायत मोहली में तीन आंगनबाड़ी केंद्र मोहली, बगबुड व घोसर्रापारा हैं. इन केंद्रों में जब महतारी बंदन योजना का आवेदन डाला गया तो किसी ने फर्जी आवेदन जमा कर दिया जिसका बिना परीक्षण किए पर्यवेक्षक ने सत्यापन भी कर दिया. प्रत्येक आवेदनों के परीक्षण व सत्यापन का दायित्व ग्राम स्तर पर बनाई गई समिति जिसमें ग्राम प्रभारी, वार्ड प्रभारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाना था. इसके उपरांत पोर्टल में अंकित दस्तावेजों का परीक्षण प्रथम सत्यापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा और द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक के द्वारा किया गया था. इस प्रकरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षक ने बिना तथ्यों की जांच परख आवेदन को सत्यापित कर दिया. जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राहियों को उनके आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है.

इन फर्जी नाम में जा रही राशि

आंगनबाड़ी केंद्र मोहली में मानकी पति रामायण आवेदन क्रमांक एमवीवाय 003794587, सुषमा पति मोहन आवेदन क्रमांक एमवीवाय 004188042, आंगनबाड़ी केंद्र बगबुड में सीता बाई पति जीत सिंह आवेदन क्रमांक एमवीवाय 002897814, राम बाई पति देवलाल आवेदन क्रमांक एमवीवाय 002907274, सोनमति पति सोनऊ आवेदन क्रमांक एमवीवाय 003203335, आंगनबाड़ी केंद्र घोसर्रापारा में माया पति शिवकुमार आवेदन क्रमांक एमवीवाय 002893420 के फर्जी नाम से महतारी वंदन योजना का आवेदन किया गया है. हालांकि इन सबका आवेदन खारिज कर अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में जल्द रिलीज होंगी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सुकवा, गजेंद्र श्रीवास्तव है फ़िल्म के निर्माता

Acn18. Com.राजद श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, जिन्होंने पूर्व में हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण...

More Articles Like This

- Advertisement -