2 दिन पूर्व कोरबा शहर के राताखार मोहल्ले के समीप एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचा दिया था। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर देने वाले युवकों ने ट्रक चालकों और आने-जाने वालों के साथ मारपीट कर आतंक का वातावरण निर्मित कर दिया था। असामाजिक तत्वों ने पुलिस के सामने ही एक चालक को बुरी तरह पीटा। जान बचाकर चालक को वहां से भागना पड़ा ।इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है की कई घंटे तक कैसे असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई थी।
वीडियो में दिख रहे तत्वों के खिलाफ पुलिस को तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए