acn18.com/ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर वैसे तो देश भर में अलग-अलग आयोजन हुए लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा में एक अनोखा आयोजन हुआ. यहां राज्य स्तरीय रोड रेस का आयोजन किया गया, जो भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल चौक से शुरू हुआ, इस रेस में पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 8 किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। ,इस आयोजन में जिले के हजारों युवाओं ने भाग लिया वैशाली नगर विधायक रीकेश सेन ने कहा कि कुछ युवा नशा और अपराध की दुनिया में चले जाते हैं, 25 सालों से मैं राजनीति कर रहा हूं,पिछले दिनों मुझे जिला एथलेटिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया, जिसके बाद से ही युवाओं को जोड़ने का काम लगातार कर रहा हूं, इसके चलते ही इस दौड़ में 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया,