spot_img

महतारी वंदन योजना के तहत बनाए गए फर्जी 15000 फॉर्म रिजेक्ट, फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का भी बन गया था फर्जी कार्ड

Must Read

acn18.com/ साय सरकार की महतारी वंदन योजना लगातार विवादों के घेरे में है। अपात्र लोग इस योजना का लंबे समय से लाभ ले रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।

- Advertisement -

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।

3 केस से समझिए…योजना में कैसे गड़बड़ी हुई

बस्तर जिले के तालुर गांव में सन्नी लियोनी के नाम से आवेदन किया गया था।

 

  • केस 1- सनी लियोनी के नाम से आवेदन

बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में तीन अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।

  • केस 2- उपसरपंच की अविवाहित रिश्तेदारों को लाभ

बस्तर जिले में ही विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदारों पर इस योजना का लाभ लेने का आरोप है। ग्राम पंचायत टलनार के उप-सरपंच ने इसकी शिकायत भी एसडीएम से की है। उप सरपंच ने बताया, कि विधायक प्रतिनिधि के तीन अविवाहित रिश्तेदार इस योजना का लाभ ले रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

 

पेंड्रा निवासी कलम सिंह कंवर ने योजना के तहत भरा था।

 

  • केस 3- पत्नी नहीं तो पेंड्रा के कलम सिंह ने भरा था फॉर्म

महतारी वंदन योजना के तहत पुरुष के आवेदन फॉर्म भरने का मामला भी सामने आ चुका है। हालांकि उनका आवेदन उसी समय रिजेक्ट हो गया था। पेंड्रा निवासी कलम सिंह कंवर ने न केवल फॉर्म भरा, बल्कि उसे लेने के लिए कर्मचारियों पर दबाव भी बनाया था। उसने कहा था कि, उनके घर में महिला नहीं है, इसलिए वे फॉर्म भर रहे हैं।

इस तरह की शिकायत मिली नोडल अधिकारियों को

  • पुरूष आवेदक महिला के नाम से आवेदन भर कर योजना का फायदा ले रहे हैं।
  • जिन युवतियों की शादी नहीं हुई, उनको भी योजना का फायदा मिल रहा है।
  • सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की पत्नी योजना का फायदा ले रही हैं।
  • आवेदक के द्वारा 2 जगह से फॉर्म भरकर योजना का फायदा लिया जा रहा है।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी योजना का फायदा उसके परिवार को मिल रहा है।
  • योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा आवेदन भरे गए थे।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अटल जयंती पर दौड़ा दुर्ग , बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने लिया भाग

acn18.com/  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर वैसे तो देश भर में अलग-अलग आयोजन हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -