acn18.com/ रायपुर। कोतरारोड थाना जिला रायगढ़ में प्रार्थी महबूब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 ए.बी. 1587 को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनॉंक 10.12.2024 की रात्रि में चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये ट्रक ट्रेलर का पता तलाश के दौरान रास्ते में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन करने पर उक्त चोरी गई ट्रक ट्रेलर रायपुर की तरफ आते दिखा, जिस पर दिनांक 16.12.2024 के सुबह कोतरारोड पुलिस स्टॉफ द्वारा थाना उरला पहुंचकर उक्त संबंध मे जानकारी दिया गया। घटना की जानकारी वरि0 पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उम्मेद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अमन कुमार झा को दिया गया एवं उनके निर्देशानुसार उरला पुलिस एवं कोतरारोड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में पता तलाश किया गया।
इसी दौरान एक यार्ड में संदिग्ध रूप से ट्रक के कटे हुये पुर्जे मिलने पर यार्ड संचालक शेख हमीद को ग्राहक बनकर झांसा देकर बुलाया गया एवं पूछताछ कर यार्ड में तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान थाना कोतरारोड में चोरी गये ट्रक के पुर्जे मिलने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर यार्ड संचालक शेख हमीद द्वारा उक्त ट्रक ट्रेलर को किसी गाजी खान के द्वारा बिक्री किया जाना बताया और ट्रक का आधा सामान को लाला खान द्वारा खरीद कर राजा खान को बेचना बताया। लाला खान और राजा खान दोनों को हिरासत में लेकर पूरा माल बरामद किया गया। गाजी खान का मोबाईल लोकेशन लेकर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। प्रकरण में थाना कोतरारोड पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना उरला से उनि तेजराम कंवर, आर.दीपक सिंह, आर.सत्येन्द्र प्रधान, आर.नरेश प्रधान एवं थाना कोतरारोड से प्र.आर.करूनेश राय, चन्द्रेश पाण्डेय एवं राजेश खाण्डे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।