acn18.com/ भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षती है। जी जाकिर हुसैन जी ने अपनी अप्रतिम कला साधना और संगीत के प्रति समर्पण में मां भारती का विश्व भर में मानव धर्म किया है उनकी अनमोल विरासत सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्त्रोत बनी रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पूर्णयात्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस कठिन समय में सबंल प्रदान करें।