acn18.com/ प्रदेश के बालोद जिले में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। 13 लोगों से भरी जायलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा,4 महिला और एक पुरुष शामिल है। हादसा डौंडी थानांतर्गत चोरहापड़ाव के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्रदेश के बालोद जिले में बीती रात भीषण सड़क हादस हुआ। नामकरण संस्कार के बाद डौंडी से गुरेद लौट रहे 13 लोगों से भरी एक जायलो वाहन को चोरहापड़ाव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हो गए। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतकों में एक बच्चा,4 महिला व एक पुरुष शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए पहले डौंडी के सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया,जहां उनकी हालत गंभीर देख राजनांदगांव जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है,कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक दूसरे ट्रक को ओव्हरटेक कर रहा था,जिसके कारण यह हादसा हुआ है। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस दुर्घटनाकारित ट्रक चालक की तलाश मतें जुट गई है।
तेज रफ्तार ट्रक ने जायलो वाहन को मारी टक्कर,6 की मौत सात लोग घायल,हादसे से दहला बालोद जिला
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -