spot_img

सीएम के काफिले की 2-गाड़ियों की टैक्सी से भीषण टक्कर:रॉन्ग साइड से आई कार; 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल: भजनलाल खुद अस्पताल लेकर पहुंचे

Must Read

acn18.com/    जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल 2 गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। हादसा जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम के काफिले में चल रही 2 गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल कार पलट गई और 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें दो सरकारी गाड़ी है, जबकि एक टक्कर मारने वाली टैक्सी है। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र और 2 आम लोग घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।

रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- टैक्सी नंबर की गाड़ी रॉन्ग साइड से आई और मुख्यमंत्री के काफिले में सबसे आगे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद स्पीड में दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री खुद गाड़ी से उतरे और घायलों को संभाला। इसके बाद हॉस्पिटल लेकर गए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -