acn18.com/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 दिसंबर को कोरबा पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर कोरबा जिला प्रशासन तैयारी में व्यस्त है। कार्यक्रम स्थल पर कोई कमी ना रह जाए इसका ध्यान रखा जा रहा है
विद्युत मंडल कोरबा का फुटबॉल मैदान तैयार किया जा रहा है उस आयोजन के लिए जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णु देव भी कोरबा पहुंच रहे हैं। 12 दिसंबर को इसी फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित सामूहिक विवाह और अन्य कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल खड़ा किया जा रहा है ।प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति का भी ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को मैदान पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया
एसपी कोरबा ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से सारी तैयारी की जा रही है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पदभार ग्रहण करने के पश्चात कोरबा मुख्यालय में आयोजित किसी बड़े समारोह में शामिल होने पहली बार पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में काफी उत्साह है।