acn18.com/ आईजी अजय यादव को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएन टीएफ का चीफ बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा यह कदम प्रदेश को सूखे नशे से मुक्त करने के लिए उठाया गया है। दिल्ली यूपी और पंजाब की तरह अन्य राज्यों में भी इस फोर्स का गठन किया गया है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी एएनटीएफ की टीम काम करेगी
आईजी अजय यादव के साथ 20 अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी। सभी जिलों में भी फोर्स की अलग से टीम गठित की जाएगी जिसमें एडिशनल एसपी और डीएसपी समेत 10 अधिकारी कर्मचारी शामिल किए जाएंगे। एएमटीएफ नारकोटिक्स से जुड़े मामलों की जांच कर उस पर कार्रवाई करेगी।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को फोर्स की टीम बनाने का निर्देश पीएचक्यू द्वारा दे दिया गया है।
गौर तलब है कि छत्तीसगढ़ मैं नशे के कारोबारी खूब सक्रिय हैं। पड़ोसी राज्यों से लाकर गांजा, अफीम जैसे नशे के पदार्थ बेचे जा रहे हैं ।छत्तीसगढ़ से होकर उड़ीसा और झारखंड से गांजे की तस्करी अन्य प्रदेशों के लिए भी की जाती है। पुलिस अक्सर ऐसे गिरोहों को गिरफ्त में लेती है लेकिन नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आईजी अजय यादव की काबिलियत को देखते हुए उन्हें एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का चीफ बनाया गया है। छत्तीसगढ़ भरोसा कर सकता है की आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ सूखे नशे के नेटवर्क से बाहर होगा ।और इस नशे के कारण होने वाली व्याधियों से नशेड़ियों को मुक्ति मिलेगी