spot_img

नारायणपुर के जंगल में हथियार बना रहे नक्सली, फोर्स ने किया पर्दाफाश

Must Read

acn18.com/  नारायणपुर : पुलिस पहली बार सर्चिंग के दौरान हथियार बनाने की मशीन मिली है। मशीन के साथ साथ बेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, बड़ी संदुके को देखकर सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गये। जवानों की टीम ने बरामद डम्प सामग्रियों को मौके पर ही सरक्षित तरीके से नष्टीकरण किया।

- Advertisement -

दरअसल, जिला नारायणपुर के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में माआवोदियों के उपस्थिति की सूचना 2 दिसंबर को डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी।

सर्चिंग गश्त अभियान के दौरान 3 दिसंबर को ग्राम वाला-पांगुड़ के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया सामान मिला। सुरक्षा बलों को रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिली। इससे पहले इस तरह की नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी। इन सामग्रियों का मिलना जवानों के लिए अत्यंत ही आश्चर्यजनक था। बरामद नक्सली सामग्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण किया गया। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई रही।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्वांचल विकास समिति केंद्रीय कार्यकारिणी घोषित*

Acn18. Com.कोरबा lपिछले माह पूर्वांचल विकास समिति (केंद्रीय) की आम सभा में सर्वसम्मति से आर ए पांडे को अध्यक्ष...

More Articles Like This

- Advertisement -