acn18.com/ संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार (6 दिसंबर) को 9वां दिन है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल (गुरुवार को) कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली थी। इस पर सदन में हंगामा हुआ।
सभापति धनखड़ ने कहा
कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।
आरोपों पर सिंघवी ने कहा- मैं जब राज्यसभा जाता हूं तो 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं। मैंने ऐसा पहली बार सुना है। मैं सदन में 12:57 पर पहुंचा था। 1 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा। इसके बाद मैं संसद से चला गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है।
लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हुआ
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों की तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। जय संविधान के नारे लगाए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि क्या आप लोग सदन नहीं चलाना चाहते? क्या आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते? इसके बाद विपक्षी सांसदों ने आसंदी से तर्क किए।
बिरला ने कहा कि सदन मर्यादा, गरिमा और उच्च कोटि की परंपरा से चलेगा। सदन के अंदर न गरिमा गिरने दूंगा, न मर्यादा कम होने दूंगा। आपसे आग्रह है कि प्रश्नकाल में सहयोग करें। इसके बाद भी विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे। बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 ब
जे तक के लिए स्थगित कर दी।
आज भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। मोदी और खड़गे ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और किसी बात पर ठहाका भी लगाया।
गुरुवार को संसद परिसर में मोदी-अडाणी को लेकर नारेबाजी
सत्र के आठवें दिन (5 दिसंबर) विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए।
वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच तीखी बहस हुई। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए कि विपक्ष सरकार गिराने की लगातार कोशिशें कर रहा है। निशिकांत ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप खालिस्तान समर्थकों और कश्मीर का विभाजन चाहने वालों से नहीं मिले?
निशिकांत ने ये भी बताया कि विपक्षी नेताओं का एक धड़ा पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश को मिली तरक्की को गलत साबित करना चाहता है।