acn18.com/ नशीले सामानों की अवैध बिक्री को लेकर कोरबा में पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी है। कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि इतवारी क्षेत्र में सुहेल पारेख और हीरालाल कलवानी इस प्रकार के धंधे में शामिल हैं। सूचनाओं की पुष्टि करने के लिए पुलिस ने गुप्तचर को लगाया। अगली कड़ी में मौके पर रेड की गई इस दौरान 1223 पैकेट मधुर मुनक्का जप्त किया गया। इसकी कीमत 37 हजार रुपए बताई गई है।। भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के अंतर्गत दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि जहां कहीं भी इस तरह से अवैध कार्य होने की सूचना प्राप्त होगी, उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
1223 पैकेट मधुर मुनक्का के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, इतवारी क्षेत्र में हुई कार्रवाई, देखें वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -