acn18.com/ देश के लिए अधिकतम कोयला और बिजली का उत्पादन करने वाले कोरबा जिले में फ्लाई ऐश अपने आप में एक बड़ी समस्या बन गई है। फ्लाई ऐश के परिवहन से उत्पन्न वायु प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है। जनजीवन और पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। कोरबा के नकटीखार में लोगों ने 16 घण्टे से चक्का जाम कर रखा है। इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी यहां पहुंचे। दूसरी ओर परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू की गई।
ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किए जाने से मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में हैवी व्हीकल की लाइन लग गई। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड पर लोगों ने वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदर्शन पिछली रात से शुरू किया। उनकी नारजगी इस बात को लेकर रहेगी पिछले दिनों फ्लाई यस परिवहन को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए थे उसके बावजूद किसी प्रकार के नतीजे नहीं आ सके और व्यवस्था ठीक नहीं हुई।
गांव के लोगों के द्वारा रिंग रोड पर जाम लगाए जाने से स्थिति विचित्र हो गई। 16 घंटे से प्रदर्शन होने के कारण हालत बिगड़ गए हैं। खबर होने पर प्रशासन और पुलिस सहित पर्यावरण विभाग के अधिकारी यहा पहुंचे। परिवहन विभाग की ओर से मौके पर ओवरलोड्स गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि अब लगातार ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए