acn18.com/ कोरबा – जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा गेवरा टीपर रोड पर हेलीपेड से आगे गेवरा खदान जाने वाले मार्ग पर आज मंगलवार की सुबह सुबह एक एक कर आगे बढ़ रही था इसी बीच एक ट्रेलर काफी देर तक रुकी हुई दिखी, चालक का सिर खिड़की पर टिका हुआ दिखा, सोए होने की आशंका में अन्य चालक उसे जगाकर ट्रेलर को आगे बढ़ाने कहने लगे, लगातार हॉर्न बजाने और चिल्लाने से वह नहीं उठा, अनहोनी की आशंका में कुछ लोग उसके पास गए, फिर भी वह नहीं उठा। निश्चित रूप से उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
चालक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जिस ट्रेलर में व्यक्ति का शव मिला है उससे उस ट्रेलर का चालक होने की आशंका जताई जा रही है वहीं ट्रेलर ( CG 12 BK 3127) मालिक से संपर्क किया जा रहा है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की जहां मृतक की पहचान विजय कुमार शुक्ला 35 वर्षीय सतना निवासी के रूप में की गई है वही मित्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी चालक की मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह जांच का विषय है।
वही इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी पुलिस मौके पर पहुंचे यातायात को बहाल करने में जुटी गई।