acn18.com/ सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस अफसर हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक के हासन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी। वे हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली जॉइनिंग के लिए जा रहे थे। ।
हर्षवर्धन सिंह सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान रविवार शाम करीब 4:20 बजे हासन-मैसूर रोड पर हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने से ड्राइवर मंजे गौड़ा का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई।
सिर में गंभीर चोट आने से मौत
हादसे में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई नहीं जा सकी। इस हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है। उसका हासन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रीवा जिले का रहने वाला है परिवार
हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर में SDM हैं। हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से रीवा जिले के मझियार का रहने वाला था। दो पीढ़ियां बिहार में शिफ्ट हो चुकी हैं। पिता की नौकरी के चलते वर्तमान में परिवार के कुछ सदस्य रीवा जिले में रहते हैं।
दो दिन पहले पिता से मिलकर गए थे
2 दिन पहले हर्षवर्धन सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ अपने पिता से मिलने के लिए आए थे। इसके बाद सिंगरौली से जबलपुर और जबलपुर से फ्लाइट लेकर कर्नाटक पहुंचे थे। वहां से सरकारी वाहन में अपनी पहली पोस्टिंग वाले जिला हासन जा रहे थे।
हर्षवर्धन सिंह ने इंजीनियरिंग की थी
हर्षवर्धन सिंह दो भाइयों में बड़े थे। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की थी। छोटा भाई आनंद वर्धन सिंह आईआईटी कर रहा है। हादसे के बाद रात में कर्नाटक पुलिस ने सिंगरौली एसपी से संपर्क कर मैसेज एसडीएम तक पहुंचाया था। जिसके बाद एसडीम अखिलेश सिंह और उनकी पत्नी सिंगरौली से जबलपुर रवाना हो गए। वे जबलपुर से फ्लाइट के जरिए कर्नाटक पहुंचेंगे।