acn18.com/ । रेल गाड़ियों में आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को दोपहर एर्नाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस 22816 के फर्स्ट क्लास एसी कोच के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के क्षेत्राधिकार में यह घटना हुई। बताया गया कि तमिलनाडु के एर्नाकुलम से यह एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी।
नागपुर जंक्शन में कुछ देर विश्राम के बाद ट्रेन ने आगे का सफर प्रारंभ किया। कुछ दूरी तय करने के बाद ही एयर कंडीशन कोच के एक डिब्बे में अचानक आग लगने से यात्री हड़बड़ा गए। बताया गया कि प्लास्टिक से संबंधित किसी चीज का संपर्क आज से होने पर इस तरह की घटना हुई। खबर के मुताबिक आग लगने का सायरन बजाकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस ट्रेन को रोका गया। बाद में रेल प्रबंधन को सूचना दी गई। इसके बाद नियंत्रण के इंतजाम हो सके और यात्रियों को राहत मिली। रेल प्रबंधन के द्वारा इसके बाद गाड़ी को रवाना करने की कार्रवाई की गई।