acn18.com/ UP के संभल में हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, बच्चे अभी नहीं आ रहे हैं। संभल तहसील में इंटरनेट लगातार चौथे दिन बंद है। हिंसा प्रभावित इलाके में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। बाकी, शहर में मार्केट खुलना शुरू हो गया है।
एडीजी रमित शर्मा समेत सीनियर अफसर भी संभल में कैंप किए हुए हैं। रमित शर्मा ने कहा कि हिंसा के दौरान के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जिनके भी हाथ में पत्थर थे, वह बख्शे नहीं जाएंगे। डीएम ने शहर में खुले में पेट्रोल की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए हैं। देर शाम हिंसा में मारे गए चारों युवकों के परिवार ने भी एफआईआर दर्ज कराई है।
इधर, मंगलवार को जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के नाम पर की जा रही गतिविधियां लोगों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। बाबरी मस्जिद जैसी त्रासदी की पुनरावृति न हो। मदनी ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
हिंसा के दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी। उन पर फायरिंग करने का आरोप है। वे पहलवान रहे हैं। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कह रहे है कि- हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे हैं। हमारे बच्चे हैं, परिवार है। एक पढ़े लिखे आदमी को इस तरह एक जाहिल मार देंगे क्या?
संभल पुलिस ने भी देर शाम 2 नए वीडियो जारी किए। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी सीसीटीवी को तोड़ रहे हैं, ताकि उनका चेहरा कैमरे में न आ सके।
रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 की मौत हो गई थी।