spot_img

महिला विधायक का धमाका: गैरकानूनी धर्मांतरण करने वालों में मचेगा हंगामा

Must Read

acn18.com/ जशपुर। मनोरा ब्लाक के ढेंगनी गांव में युवक की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। भुइंहर समाज के युवक के मौत मामले की जांच के लिए भाजपा की जांच टीम ढेंगनी गांव पहुंची। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक युवक के परिवार वालों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली। जांच के बाद भाजपा की टीम में शामिल भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गांव के 36 हिंदू परिवारों में 29 परिवार ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है। हिंदू बहुसंख्यक गांव में अब हिंदू ही अल्पसंख्यक हो गए हैं। गैरकानूनी ढंग से धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ईसाई लड़कियां हिंदू लड़कों से शादी का दबाव बनाती है। शादी करने से पहले लड़कों पर धर्मांतरण का दबाव बनाती है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को गाज गिरने से राजेंद्र चोराट की मौत हो गई थी। राजेंद्र हिंदू परिवार का है। माता-पिता चाहते थे कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के साथ हो, लेकिन राजेंद्र की पत्नी ईसाई धर्म से है और चोराट गांव में ज्यादातर लोग ईसाई धर्म हैं। इसलिए उनका अंतिम संस्कार ईसाई धर्म से रीति-रिवाज के साथ हुआ। परिवार वालों ने विरोध तो सरकार तक बात पहुंची और भाजपा ने इस कर जांच कमेटी गठित की। उन्होंने कहा कि गांव के 36 हिंदू परिवारों में 29 परिवार ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है। हिंदू बहुसंख्यक गांव में अब हिंदू ही अल्पसंख्यक हो गए हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

39 000 की लीड मिली सुनील सोनी को. पूरी हो गई 16 चरण की मतगणना

रायपुर विधानसभा उप-चुनाव सोलह चरण के बाद बीजेपी:74782 कांग्रेस: 36005 कुल बढ़त:38777(बीजेपी)

More Articles Like This

- Advertisement -