acn18.com/ यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कानपुर में दरोगा अरुण सिंह और राकेश नादर को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया।
इधर, अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद सांसद भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे।
मझवां से सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कहा- मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा। उनकी पर्ची फाड़ दी गई।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो।
दोपहर 1 बजे तक 9 सीटों पर 31.21% वोटिंग हुई। सबसे कम गाजियाबाद में 12.87% वोट डाले गए। सबसे ज्यादा कुंदरकी में 41.01% वोटिंग हुई। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही उसमें 4 सीटें सपा और 5 NDA के पास थी।
यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए.
भाजपा का आरोप- मुजफ्फरनगर में फर्जी वोटिंग हो रही है
भाजपा का आरोप- मुजफ्फरनगर में फर्जी वोटिंग हो रही है
उत्तर प्रदेश भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी पहचान-पत्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। बाहर से आए लोगों को जिले की मस्जिदों, मदरसों और लॉज में ठहराया गया है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि घूंघट वाली महिलाओं को उनकी पहचान की जांच किए बिना वोट डालने दिया जा रहा है और इसका फायदा उठाकर पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने आ रहे हैं।