Acn18.com/पिछली रात पाली के काली मंदिर में हुई चोरी की घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया। सुबह पुरोहित को इस बार में जानकारी हुई। इसके बाद मंदिर प्रबंधन से संबंधित लोगों को अवगत कराया गया। मंदिर का जायजा लेने पर पता चला कि देवी प्रतिमा पर चढ़ाए गए आभूषण और दान पेटी नदारत थी। आभूषण की कीमत का आकलन 2 लाख के आसपास किया गया है। मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के मुकुट छत्र और सोने के अन्य आभूषण यहां से पार किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन के द्वारा पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई इसके बाद कोरबा से डॉग स्क्वायड बुलवाया गया और जांच शुरू की गई। अपने ट्रेनर के निर्देश पर बागा ने घटना स्थल के पास खेत की तरफ मूवमेंट किया इसी इलाके में दान पेटी खाली मिला। जिसे चोरों ने रकम निकालने के बाद यहां फेंक दिया। जिस प्रकार की सूचना मिली है उसे पता चलता है कि कर आसपास के हो सकते हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
काली मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी ले गए चोर,दो लाख के आभूषण पर भी हाथ किया साफ
More Articles Like This
- Advertisement -