Acn18.com.कोरबा में फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ शिकायतों की फेरहिस्त लंबी होती जा रही है। गोढ़ी और बेंदरकोना गांव की महिलाओं ने कलेक्टर और एसपी से कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत की है। महिलाओं का आरोप है,कि कंपनी में रोजगार दिलाने के बहाने उनके नाम से विभिन्न फायनेंस कंपनी से लोन निकलवाया गया और कंपनी में जमा करा दिया गया। कुछ महिने तक लोन की किस्त भरी गई लेकिन उसके बाद किस्त नहीं भरी जा रही है। अब फायनेंस कंपनी उन्हें परेशान कर रही है।
वीओ: महिलाओं को स्वरोजगार दिलाकर उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने के उद्देश्य कोरबा में संचालित हो रही फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ महिला समूहों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। कंपनी महिला समूहों को बैंको से लोन दिलवाती है और उन्हीं की पैसों से अपना व्यवसाय चलाकर महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में काम करती है और लोन की रकम खुद पटाती है। लेकिन गोढ़ी और बेंदरकोना गांव से आई महिलाओं का कहना है,कि उन्हें लोन दिलवाकर कंपनी ने पैसे तो ले लिए लेकिन किस्त नहीं पटाया जा रहा है,जिसकी रिकवरी के लोग बैंक उन्हें परेशान कर रही है।
फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ इस तरह की और भी शिकायतें सामने है,जिससे कलेक्टर के साथ ही पुलिस को भी अवगत कराया गया। इस मामले को गंभीरता से लेने की जरुरत है ताकी कोई बड़ा स्कैम ना हो सके।
फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से हुई शिकायत,लोन दिलवाकर किस्त नहीं पटाने का आरोप,पहले भी आ चुकी है शिकायतें
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -