spot_img

CG: डॉग स्क्वाड के दुलार सिपाही ने किया अंधे क़त्ल का खुलासा

Must Read

acn18.com/ राजनांदगांव। जिले के चिचोला पुलिस चौकी के ग्राम अमलीडीह में हुए एक सनसनीखेज हत्या और चोरी के मामले का पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के पीछे गांव के ही एक युवक का हाथ निकला। पुलिस की इस कार्रवाई में डॉग स्क्वाड के ‘‘दुलार’’ (बेल्जियम शेफर्ड) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पूरा मामला 16 नवंबर का है। जब खेत में काम करने वाले मजदूर की तलाश में नरोत्तम साहू गांव के ही रामकुमार साहू के घर पहुंचा। दरवाजा खुला देख अंदर गया तो उसके होश उड़ गए, वहां रामकुमार का खून से

- Advertisement -

लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। नरोत्तम ने घटना की ग्रामीणों को जानकारी देने के बाद पुलिस को भी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर अंधे क़त्ल की जांच पड़ताल शुरू की। गांव में रहने वाले साधारण मज़दूर को कोई क्यों ही मारेगा ? पुलिस के सामने ये बड़ा सवाल था। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फ़ारेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा। घटना स्थल पर जांच के दौरान डॉग स्क्वायड के डॉग ‘‘दुलार’’ ने आरोपी के घर तक रास्ता दिखाया और पुलिस को सजवंत चंद्रवशी के घर ले गया, पुलिस के डर से सजवंत घर से पहले ही फरार हो चुका था लेकिन डॉग दुलार ने सजवन्त चन्द्रवंशी के बिस्तर पर खींचातानी कर पुलिस को संकेत दिया। इसके बाद साइबर सेल और पुलिस टीम ने खेतों में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। 15 नवंबर की रात 11:30 बजे सजवन्त चोरी के इरादे से रामकुमार के घर में घुसा।

 

चोरी करते वक्त रामकुमार जाग गया और शोर मचाने लगा। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बसुला, कुदाली और ब्लेड से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने 2,550 रुपये चुराए और हथियारों को तालाब में फेंक दिया। फिलहाल आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी पर हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की यह तेज़ और प्रभावी कार्रवाई ग्रामीणों के लिए राहत की बात है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिपाही बनने की इच्छा, रखने वालों की उमड़ी भीड़

acn18.com/ रायपुर के पीटीएस माना में पुलिस आरक्षक परीक्षा के दौरान दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तौल, फील्ड टेस्ट- 100...

More Articles Like This

- Advertisement -