acn18.com/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के मानिकपुर क्षेत्र में नीलगिरी के पेड़ों को काटे जाने की खबर ग्रैंड एसीएन न्यूज़ द्वारा प्रसारित किए जाने के बाद वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया। अधिकारी और कर्मचारियों की एक टीम ने वृक्ष कटाई क्षेत्र का दौरा किया। टीम ने पाया कि यहां बड़ी मात्रा में नीलगिरी के पेड़ काटकर ले जाए जा चुके हैं अभी भी काफी मात्रा में कटे पेड़ यहां एकत्रित कर रखे गए हैं
गौरतलब है कि मानिकपुर प्रोजेक्ट के आसपास बड़ी मात्रा में नीलगिरी और अन्य प्रजाति के वृक्ष हैं जिनकी कटाई होते देख जब मीडिया से जुड़े लोगों ने संबंधित लोगों से संपर्क का प्रयास किया तो पता चला की कोई कथित पत्रकार इस मामले में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। कटाई से संबंधित कुछ दस्तावेज भी दिखाए गए जो प्रथम दृष्ट्या वृक्ष कटाई के लिए वेध नहीं लग रहे थे।
बरहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जो कुछ स्वयं देख रही है उम्मीद है की सर्व संबंधित से सारे दस्तावेज मंगवा कर मामले की नीर क्षीर विवेचना कर हकीकत जन सामान्य के मध्य अवश्य लाएगी