acn18.com/ कोरबा में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के निर्माण हेतु दो किमी जमीन अधिग्रहण के विवाद का पटाक्षेप करने को लेकर प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। किसानों की मानमानी के चलते जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पा रहा है,जिससे निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल जुराली गांव पहुंचा जहां प्रशासन ने अधिग्रहित जमीन पर मार्किंग की। मुआवजा को लेकर कोर्ट में विवाद चलने के कारण सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। लोगों के आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
दो किमी की जमीन के कारण कोरबा में कटघोरा-पथरापाली राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य अटका पड़ा है। किसानों की मनमानी के कारण सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। मुआवजा को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है यही वजह है,कि किसान जमीन देने में आना कानी कर रहे है। एनएचआई ने कहा है,कि कोर्ट के फैसले के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इधर रविवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन और एनएचआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाईवे की जद में आने वाली जमीन की मार्किंग की। प्रशासन के इस कदम से लोग आंदोलन कर सकते हैं यही वजह है,कि गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।