Acn18.com/छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक द्वारा नगर पालिका निगम कोरबा के अधीक्षण यंत्री एम के वर्मा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है की अधो संरचना मद में 700 लाख के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी इसके लिए 520 लाख रुपए का आवंटन भी कर दिया गया ।अधीक्षक यंत्री कोरबा ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर शेष राशि आवंटित करने की मांग की। विभाग ने माना है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र में अनियमितता पाई गई है जो अधीक्षण यंत्री एमके वर्मा की कार्य के प्रति अरुचि व लापरवाही दर्शाता है। संचालक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है यदि 7 दिन के अंदर अधीक्षण यंत्री द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी