Acn18.com/जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाने में पदस्थ दो सिपाही ऐसे आरोप के दायरे में आ गए हैं जो पुलिस पर अक्सर लगा करता है। लेकिन प्रमाण न होने के कारण संबंधित पुलिसकर्मी बच जाया करते हैं .अब दो सिपाहियों से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर एसपी से शिकायत करने वाले ने न्याय की गुहार लगाइ है
चांपा निवासी अनिल खूंटे नमक युवक ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि वह ड्राइवरी करता था लेकिन उसे चांपा थाने में पदस्थ शंकर सिंह राजपूत नामक सिपाही ने अवैध शराब बेचने के लिए कहा
सिपाही ने उसे आश्वस्त किया कि उसको किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बस हर माह उसे पैसे देता रहे। अनिल ने कहा है कि उससे सिपाही 70000 रुपए नगद ले चुका है
सिपाही को उसने फोन पे के जरिए भी पैसा दिया है। अनिल ने एसपी को दिए गए शिकायत नामे के साथ मोबाइल का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है जिससे यह दर्शित होता है कि सिपाही शंकर उसे बारंबार फोन कर परेशान किया करता था ।
अनिल ने सिपाही शंकर सिंह के साथ हुई बातचीत का एक ऑडियो टेप भी एसपी को सौपा है जिसमें सिपाही उसे धमकी देता हुआ पैसे की मांग करता सुनाई देता है