Acn18.com/चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। शाम और सुबह भगवान सूर्य नारायण को अर्ध देकर व्रतधारियों ने व्रत पूर्ण किया। कोरबा के सभी जलाशयों और छठ घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्योदय तक धार्मिक मेला लगा रहा
सूर्य उपासना और छठ पूजा का पर्व कोरबा में भी पूरी दुनिया की तरह धूमधाम से मनाया गया। पूरी पवित्रता और उल्लास के साथ मनाए जाने वाले छठ पर्व के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में ही व्रत धारी घाटों पर पहुंच गए. पानी में खड़े रहकर सूर्य नारायण के उदित होने की प्रतीक्षा करते रहे.
पूर्वांचल विकास समिति की दरी इकाई द्वारा हसदेव नदी पर बने डैम के किनारे व्रत धारियों के लिए व्यवस्था की गई थी। अलसुबह से ही व्रतधारी और उनके परिजन घाट पर पहुंचकर सूर्य नारायण की अर्थ देने के लिए प्रतीक्षा करने लगे। यहां पूर्वांचल विकास समिति के संयोजक अशोक तिवारी अशोक सिंह संरक्षक कमलेश यादव प्रवक्ता वेद यादव रवि शंकर शुक्ला नगर इकाई के अध्यक्ष संजय पांडे समेत अन्य समिति के पदाधिकारी ने अर्घ्य देकर भगवान सूर्य नारायण से शांति और सब के खुशहाली की कामना की
अहिरन नदी के तट पर बाकी मुंगरा और जमनी पाली क्षेत्र के लोगों ने सूर्य नारायण की उपासना कर छठ व्रत पूर्ण किया