spot_img

रायपुर में 3 जगहों पर देर-रात भड़की आग:पंडरी में ज्वेलरी शॉप खाक; गोकुल नगर, सप्रे स्कूल के पास घर से उठी लपटें

Must Read

रायपुर में दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार रात को शहर के तीन अलग-अगल इलाकों में आग लग गई। एक घटना गोकुल नगर में हुई है, तो दूसरी सप्रे स्कूल के पास एक घर पर लगी थी। इसके अलावा पंडरी इलाके में एक ज्वेलरी शॉप भी आग की चपेट में आ गया। इन तीनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

- Advertisement -

पहली घटना: 

पंडरी इलाके के एक ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर बंद था, जिस वजह से शुरुआत में लोगों को पता नहीं चला। जब अंदर से तेजी से धुआं निकलने लगा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।नाकोड़ा ज्वेलरी शॉप से उठती रही लपटें।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को शटर बंद होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

दूसरी घटना:

गोकुल नगर में स्थित एक घर के अंदर रखे पैरा के ढेर में आग लग गई। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे आग पूरे घर में फैल गई। आशंका है कि ये पटाखे या दिए की वजह से ये आग लगी होगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। यह टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है।आते-जाते लोग बनाते रहे वीडियो।

तीसरी घटना:

सप्रे स्कूल के पास एक घर पर हुई है। यहां किस वजह से आग लगी है साफ नहीं हो पाया है। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया और आग फैलने से बच गई। ये कोतवाली थाना क्षेत्र का है।देर रात तक जलती रही ज्वेलरी शॉप।

रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।ज्वेलरी शॉप में आग बुझाने के लिए शटर गेट पर लगे ताले को तोड़ते हुए फायर ब्रिगेड की टीम।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -