Acn18.com/विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में लोमड़ी ने 6 लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना से गांव के लोग डरे हुए हैं और दहशत में जीने को मजबूर है क्षेत्र में लोमड़ी के हमले से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर नाराजगी भी है।ग्रामीणों का कहना है कि विभाग उत्पाती लोमड़ी को पकड़ नहीं पा रहा है। बताया जाता है कि लोमड़ी ने चार बच्चों के साथ ही एक महिला और बुजुर्ग पर हमला कर दिया।काटने से सभी 6 लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया है।पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया। वहीं नगराहीपारा से 3 लोगों में एक बुजुर्ग व दो बच्चे शामिल हैं। इसमें योगेश कुमार राज (11)वर्ष, अंश वीर मरावी (11)वर्ष व बुजुर्ग लाला राम मरावी (75)वर्ष शामिल हैं। सोनसरी निवासी राजेंद्र कुमार टेकाम (13)वर्ष व रितु कुमारी (11)वर्ष को गांव से लगे नदी किनारे लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया।
पाली क्षेत्र में लोमड़ी का आतंक, 6 लोगों पर किया हमला,घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती
More Articles Like This
- Advertisement -