दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज एडीएम अरविंद एक्का एवं डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा।
जनदर्शन में आज 100 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम बोड़ेगांव के ग्रामवासियों ने शराब दुकान को अन्य स्थान पर खोले जाने की मांग की। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम बोड़ेगांव व ग्राम रवेलीडीह के आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान खोला जा रहा है। शराब दुकान के पास शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला स्थित है। साथ ही शराब दुकान के समीप ग्राम बोड़ेगांव के शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है।
जहां आस-पास के लोग ईलाज कराने आते हैं। इसके अलावा खेल का मैदान भी है। अरसनारा, बोड़ेगांव, रवेलीडीह के छात्र-छात्राएं ग्राम नंदकट्ठी के हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययन के लिए आते हैैं। शराब दुकान खुल जाने से ग्राम बोड़ेगांव व ग्राम रवेलीडीह में अशांति उत्पन्न हो जाएगी। क्षेत्र का वातावरण दूषित हो जाएगा। इस पर एडीएम ने आबकारी विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा