Acn18.com/महंगाई के इस दौर में त्यौहार मनाना हर किसी के बस की बात नहीं रह गया है। आर्थिक रुप से संपन्न लोग तो पर्व और त्यौहार मना लेते हैं लेकिन गरीबों हाथ में नीराशा आती है। ऐसे ही कुछ लोगों को दिवाली की खुशियां देने के उद्देश्य से बजे करतली गांव में धर्म सेना संगठन से जुड़े लोग पहुंचे और आदिवायी महिलाओं के मध्य साड़ियों का वितरण किया। इतना ही नहीं बच्चों के बीच उन्होंने मिठाईयां और पटाखों का वितरण किया ताकी वे भी दिवाली का यह पर्व मना सके। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है,कि उनका मकसद लोगों के केवल और केवल खुशियां देना है। आर्थिक परेशानियों के कारण जो लोग दीपावली का पर्व नहीं मना पाते उन्हें इस तरह से खुश करने का प्रयास किया जाता है।
करतली गांव पहुंचे धर्म सेना के लोग,आदिवासियों के मध्य साड़ियां,पटाखे और मिठाई का किया वितरण
More Articles Like This
- Advertisement -