spot_img

भारत बोला- कनाडा की बॉर्डर पुलिस में खालिस्तानी आतंकी शामिल:शौर्य चक्र विजेता की हत्या का आरोपी है संदीप सिंह, ISI का एजेंट भी रह चुका

Must Read

भारत सरकार ने कनाडा को उसकी बॉर्डर पुलिस में शामिल एक खालिस्तानी आतंकी के होने को लेकर आगाह किया है। कनाडा की बॉर्डर पुलिस के अधिकारी के रूप में काम कर रहे इस आतंकी का नाम संदीप सिंह सिद्धू उर्फ सनी है।

- Advertisement -

सनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल है।

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक सनी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भी एजेंट था। सनी को 2020 में संधू की हत्या के मामले में NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल किया था। संधू की हत्या उनके घर पंजाब के तरनतारन जिले के भिखीविंड में कर दी गई थी।

बलविंदर सिंह संधू को खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ उनके प्रयासों के लिए शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

कनाडा में बैठे खालिस्तानियों ने रची थी हत्या की साजिश’

NIA ने इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 2020 में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के पीछे कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी मास्टरमाइंड थे।

NIA ने बताया कि संधू की हत्या के लिए कनाडा में बैठे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के ऑपरेटिव सनी टोरंटो, सुखमीत पाल सिंह सुख और लखवीर सिंह रोड़े ने ही प्लॉटिंग की थी।

लखवीर सिंह रोड़े खालिस्तान आतंकी भिंडरावाले का भतीजा है और KLF का प्रमुख है। KLF के इशारों पर जनवरी 2016 से अक्टूबर 2017 तक 7 लोगों की हत्याएं हुईं थीं। इनमें खालिस्तान का समर्थन न करने वाले कई हिंदू नेता भी मारे गए थे।

क्या है संधू हत्याकांड?

एंटी खालिस्तानी विचार रखने के वाले बलविंदर सिंह को 10 अक्टूबर 2020 को स्कूल में ही बने उनके घर में दो आतंकियों ने गोलियां मारी थीं। हमले में बलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हत्याकांड का केस पहले भिखिविंड थाने में दर्ज किया गया था। आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद 26 जनवरी 2021 को NIA ने केस को अपने हाथों में ले लिया था।

बॉर्डर पार से कनाडाई एजेंट को ड्रग्स की तस्करी करने से रोकने पर ISI एजेंट और KLF आतंकी सिद्धू ने उनकी हत्या की थी। इसके बाद से वह NIA की वांटेड लिस्ट में था।

इस घटना को अंजाम देने के लिए आतंकी रोडे ने सुखमीत पाल सिंह को किया था। रोडे के इशारों पर ही आतंकी इंद्रजीत सिंह ने दो शार्प शूटर गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह को हायर किया था। फिर सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -