spot_img

दीपका श्रमवीर स्टेडियम में पसरी गंदगी, खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

Must Read

दीपका श्रमवीर स्टेडियम में विश्वकर्मा पूजा के बाद से साफ-सफाई न होने से खिलाड़ियों और ग्राउंड में घूमने वालों के बीच बेहद नाराजगी देखी जा रही है। स्टेडियम में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिसमें अंडे के छिलके सब्जी के अपशिष्ट और दोना-पत्तल शामिल हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि साफ-सफाई की जिम्मेदारी दीपका सिविल विभाग की है लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

- Advertisement -

विश्वकर्मा पूजा का आयोजन स्टेडियम में ही किया गया था लेकिन पूजा के बाद से अब तक वहां सफाई नहीं की गई है। खिलाड़ियों के अनुसार दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव के बाद से स्थिति और भी बिगड़ गई है। उन्होंने बताया कि मैदान में खेलने के दौरान चारों ओर फैली गंदगी के कारण खेलना बेहद मुश्किल हो गया है।

ग्राउंड में पहुंचे खिलाड़ियों ने प्रबंधन और सिविल विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द स्टेडियम की सफाई कराई जाए ताकि खेल गतिविधियां सुचारू रूप से हो सकें।

खिलाड़ियों ने कहा कि साफ-सफाई न होने से स्टेडियम की स्थिति बेहद खराब हो गई है, और इससे वहां आने वाले खिलाड़ियों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सुबह शाम सेहत के फिकर मंद लोग भी अब ग्राउंड जाने से परहेज कर रहे हैं।

ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ियों ने क्या कहा क्रिकेट खिलाड़ी लक्ष्मी युवा स्पोर्ट्समैन क्रिकेटर अतुल सिंह

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मोदी बोले- शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे:संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं, सदन पर कब्जा करना चाहते हैं

acn18.com/  संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने...

More Articles Like This

- Advertisement -