spot_img

26 लाख रुपये का गाँजे के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार।

Must Read

जिला सुकमा मे पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, निखिल राखेचा,अभिषेक वर्मा,आकाश राव गिरपूंजे के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे है,

- Advertisement -

इसी तारत्मय में मुखबिरी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ओड़िसा राज्य से मादक पदार्थ लेकर सुकमा होते हुए तेलंगाना परिवन कर रहे हैं, उक्त सूचना पर थाना केरलापाल से निरीक्षक गोविंद यादव,थाना प्रभारी केरलापाल के नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक बीरसिंह ठाकुर के हमराह स्टाफ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया,

मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान सुकमा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार वाहन क्रमांक AP 05 AK 0567 में सावर होकर कोंटा की ओर जा रहे थे जिसे रोककर वाहन की तलाशी लेने पर कार के डिग्गी एवं बीच वाले सीट के नीचे प्लास्टिक झिल्ली में भूरे रंग के सेलोटेप से लपेटा हुआ डिग्गी से 40 पैकेट एवं सीट के नीचे से 27 पैकेट कुल 67 पैकेट वजनी लगभग 257 किलो 835 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) अनुमानित कीमत 25,78,350/- (पच्चीस लाख अठहत्तर हजार तीन सौ पचास रूपये ) का परिवहन करते हुये पाया गया।

उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों आरोपियों क्रमशः1. सुनील रामजीयावन प्रसाद(उत्तर प्रदेश) 2. परकले करन परसराम(महाराष्ट्र) के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

विदित् हो कि उक्त आरोपियों द्वारा पुछताछ में बताया गया कि मादक पदार्थ को ओड़िसा राज्य के मलकानगिरी से क्रय कर सुकमा, तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र राज्य के बड़े शहारों में खपाने के मंशा से परिवहन करना बताया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाला खुलासा: DGP से ज़्यादा संपत्ति वाले SP-IG

Acn18.comरायपुर/ छत्तीसगढ़ में 142 IPS अफसर हैं। इन सभी के मुखिया (DGP) अरुण देव गौतम हैं। वहीं अगर संपत्ति...

More Articles Like This

- Advertisement -